Monday, 11 June 2018

सृष्टि के पास आपका सपना साकार करने के अनेक तरीक़े है , मैं आपको अस्वस्थ कर सकता हूँ, की जब आप अपने अंदर किसी सपने का सृजन कर लेते है, तो यह बाहरी संसार में किसी ऐसे तरीक़े से प्रकट हो जाएगा, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते थे....

बस अपने सपने का सृजन करते रहिए, और बाक़ी का काम सृष्टि के भरोसे पर छोड़ दें...


-रॉंडा बर्न

No comments:

Post a Comment

“अगर आपके पास कमी है, अगर आप ग़रीबी या रोग के शिकार हैं, तो ऐसा इसलिए है क्यूँ की आप अपनी शक्ति पर यक़ीन नहीं करते हैं या उसे समझते नहीं है...