Saturday, 24 March 2018

हम हुये, तुम हुये के मीर हुये,
उसकी जुल्फो के सब असीर हुए (बंदी)
जीन जीन को था ऐ इश्क का आजार,
हमारे साथी सभी बिमार मर गए....!!

-मोहम्मद मीर

जो लोग जान बुझकर नादान बन गए
मेरा खयाल है के वोह इंसान बन गए...!

-हमीद

घर से निकला तो फिर घर को क्या देखतां,
कौन था जो मेरा रास्ता देखतां,
एक कदम भी ना उठता तेरी राह में,
मैं अगर राह का फसला देखतां....!!!

-अंजान

"हम खुदा के कभी काईल हि न थे,
उनको देखा तो खुदा याद आया..."

- अंजान

No comments:

Post a Comment

“अगर आपके पास कमी है, अगर आप ग़रीबी या रोग के शिकार हैं, तो ऐसा इसलिए है क्यूँ की आप अपनी शक्ति पर यक़ीन नहीं करते हैं या उसे समझते नहीं है...