Sunday, 21 October 2018

इस धरती पर रहने वाले हर महान शिक्षक ने आपको बताया है की जीवन में प्रचुरता (abundance) होनी चाहिए ।

“इस नियम का सार यह है की आपको प्रचुरता के बारे में सोचना चाहिए , प्रचुरता देखना चाहिए, प्रचुरता महसूस करना चाहिए , प्रचुरता में यक़ीन करना चाहिए, सीमा के किसी भी विचार को अपने मस्तिष्क में दाख़िल होने की इजाज़त ना दे..”

- रॉबर्ट कॉलीयर 

No comments:

Post a Comment

“अगर आपके पास कमी है, अगर आप ग़रीबी या रोग के शिकार हैं, तो ऐसा इसलिए है क्यूँ की आप अपनी शक्ति पर यक़ीन नहीं करते हैं या उसे समझते नहीं है...